चमकती त्वचा के लिए गर्मियों में चेहरे पर कैसे लगाएं हल्दी, सीखिए आसान तरीके
- स्किन केयर में घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करने वाले हल्दी को त्वचा पर जरूर लगाते हैं। अगर आप गर्मियों में चमकती त्वचा पाना चाहते हैं और स्किन पर हल्दी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जानिए गर्मियों में इसे कैसे लगाएं।

हल्दी सदियों से अपने उपचार गुणों और त्वचा को निखारने वाले फायदों के लिए जानी जाती है। दादी-नानी अक्सर हल्दी का इस्तेमाल रंगत निखारने के लिए करती थीं। हल्दी में सूजनरोधी, रोगाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो कई स्किन संबंधी समस्याओं जैसे एजिंग के साइन,पिगमेंटेशन, मुंहासे को ठीक करने में मदद करते हैं। अगर आप गर्मियों के स्किन केयर में हल्दी को शामिल करना चाहते हैं तो जानिए इसे कैसे यूज करें।
1) जवां स्किन पाने के लिए कैसे लगाएं हल्दी
जवां स्किन पाने के लिए हल्दी पाउडर और दूध को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर इसे सूखने तक लगा रहने दें। चमकदार स्किन के लिए ठंडे पानी से धो लें। हल्दी और दूध आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने के लिए एक बेहतरीन मिक्स की तरह काम करते हैं। ये स्किन से डेड स्किन हटाकर त्वचा को मॉइश्चराइज करते हैं।
2) हल्दी और नींबू
स्किन की रंगत सुधारने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी पाउडर औरनींबू के रस की कुछ बूंदों को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पेस्ट को लगभग 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें और अपनी त्वचा को साफ तौलिये से थपथपाकर सुखा लें। हल्दी त्वचा को चमकदार बनाती है और नींबू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं। जब एक साथ इस्तेमाल किया जाता है तो ये स्किन की रंगत को हल्का करने और स्किन के रंग को निखारने में मदद करते हैं।
3) हल्दी और नारियल तेल
हाइड्रेटेड स्किन के लिए एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर लें और उसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाकर एक चिकना पेस्ट बनाएं। अब चेहरे को साफ करने के बाद पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से मालिश करें और फिर 5 मिनट तक लगा रहने के बाद पोंछ लें। बाद में हल्के क्लींजर का इस्तेमाल कर चेहरे को धो लें। इस फेस पैक को लगाकर स्किन को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।