संविधान बचाव यात्रा में ज्यादा लोग शामिल हों: मंत्री
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इरफान आंसरी सोमवार को कोडरमा पहुंचे, जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । झारखंड सरकार के स्वास्थ्य व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी सोमवार को कोडरमा पहुंचे, जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके आगमन पर कांग्रेस, झामुमो व राजद के नेताओं ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में कांग्रेस संगठनात्मक व समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वे बतौर मुख्य अतिथि मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल हुए। बैठक के दौरान उन्होंने रांची में 3 मई को आयोजित होने वाले संविधान बचाव यात्रा में कोडरमा से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान भी किया। बैठक के दौरान संगठन मजबूत कैसे हो इस पर बल दिया गया ।
मौके पर मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी ओर से संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव और समस्याओं से मंत्री इरफान अंसारी को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने चार महीने का वेतन पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को देने की घोषणा की है। उनके तरफ से दी जाने वाली राशि भले ही कम हो, लेकिन इस सहयोग के जरिए वे पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ सामने से प्रहार करने की बारी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि घटना को लेकर झारखंड में अलग-अलग इलाकों में जो कार्रवाई हो रही है, उसकी गहनता से जांच कर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है। वहीं रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार को हटाए जाने के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आदेश दे दिया है, अब सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जब यह कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो भाजपा तरह-तरह के हाथकंडे अपना कर कोर्ट तक पहुंच जा रही है। इसके बाद मंत्री ने कोडरमा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां सदर प्रशासन के द्वारा मंत्री के पहुंचने को लेकर चकाचक व्यवस्था देखने को मिली हलांकि यह अलग बात है कि जिस तरह मंत्री के दौरे के वक्त जो व्यवस्था दिखी वह कितने दिन रह पाता है। मौके पर निरीक्षण के दौरान डीसी मेघा भारद्वाज, डीटीओ विजय सोनी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, डीएस डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. मनोज कुमार, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, अकेला यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव, सुभाष यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगीरथ पासवान, झामुमो नेता संजय साजन, उमेश राम, अशोक सिंह, निर्मला तिवारी, बेबी देवी, गुड़िया देवी, अशोक सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।