Financial Aid Provided to Farmer Affected by Fire Incident in Kalpi आग से फसल जलने पर किसान को 30 हजार की मदद, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFinancial Aid Provided to Farmer Affected by Fire Incident in Kalpi

आग से फसल जलने पर किसान को 30 हजार की मदद

Orai News - कालपी में आग से फसल गंवाने वाले किसान गफ्फार को मंडी समिति द्वारा 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने सोमवार को चैक सौंपा। पिछले महीने महेवा ब्लाक के ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 29 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
आग से फसल जलने पर किसान को 30 हजार की मदद

कालपी। आग से फसले गंवाने वाले किसान को सोमवार मण्डी समिति द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी। उसे उपजिलाधिकारी ने 30 हजार रुपये की चैक सौंपी है। गत माह महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर में किसान गफ्फार की खलिहान में रखी फसल आग की चपेट में आ गई थी, जिस पर अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया था। जिसके नुकसान का आंकलन कर अग्निशमन विभाग ने रिपोर्ट प्रशासन को भेजी थी जिसको संज्ञान मे लेकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने मण्डी समिति को अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत किसान को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया था। इसी के चलते मण्डी समिति ने जांच के बाद किसान को 30000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था जिसके चलते सोमवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने अग्निकांड से पीड़ित किसान को आर्थिक सहायता का चैक सौंपा है। इस दौरान मण्डी सचिव सतीश कुमार भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।