Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़4 best idea to decorate old iron metal almirah makeover at home

पुरानी लोहे की आलमारी बेचने जा रहे तो ऐसे डेकोरेट करें, सब पूछेंगे-'कहां से खरीदा'

Decoration Tips: घर में रखी पुरानी लोहे की आलमारी को कबाड़ में बेचने जा रहे तो इन तरीकों से मेकओवर कर दें। दिखने में लगेगी नई और घरवाले करेंगे तारीफ।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 10:56 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी लोहे की आलमारी बेचने जा रहे तो ऐसे डेकोरेट करें, सब पूछेंगे-'कहां से खरीदा'

घर में रखी पुरानी लोहे की आलमारी ज्यादातर लोग कबाड़ में बेच देते हैं। आजकल घर को मॉडर्न तरीके से सजाने का फैशन है तो लोहे की बजाय लोग वुडन कबर्ड बनवा रहे या मार्केट से रेडीमेड खरीद रहे। लेकिन अगर आपकी मम्मी को नहीं पसंद कि उनकी लोहे की आलमारी को कबाड़ में बेचा जाए तो इस तरीके से उसका मेकओवर कर दें। सब आपके हुनर की तारीफ करेंगे और मां खुश हो जाएगी। ये 4 बेस्ट और सिंपल तरीके हैं पुरानी लोहे की आलमारी को बिल्कुल ब्रांड न्यू फैशनेबल बनाने का।

वॉलपेपर से बनाएं न्यू

लोहे की आलमारी अक्सर पेंट छोड़ देती है और पुरानी सी लगने लगती है। इसलिए सबसे पहले लोहे की आलमारी से छूट रहे पेंट को हटाएं और वॉलपेपर की मदद से ब्रांड न्यू लुक दें। आजकल पेस्टल कलर के प्रिंट और पैटर्न वाले ढेर सारे वॉलपेपर मिल जाएंगे। इन्हें आप आलमारी पर चिपका कर बिल्कुल नया जैसा बना सकते हैं।

प्लाईवुड की मदद से दें नया लुक

अपनी पुरानी लोहे की आलमारी को वुडन टच देना चाहते हैं तो एपॉक्सी गोंद की मदद से प्लाई की पतली पट्टियों को आलमारी के किनारों पर चिपकाएं। इससे आलमारी को न्यू लुक मिलेगा।

आलमारी पर मिरर वर्क करवाएं

पुरानी लोहे की आलमारी को सजाकर भी नया लुक दिया जा सकता है। छोटे-बड़े कई आकार के मिरर चिपकाकर और साइड में बॉर्डर के लिए वॉलपेपर का इस्तेमाल करें और आलमारी को सजाएं।

ओपन कबर्ड बनाकर तैयार करें

अगर आलमारी का हैंडल टूट गया है या फिर डोर निकल रहा है तो उसे पूरी तरह से उखाड़कर अलग कर दें। फिर वॉलपेपर से सजाकर ओपन कबर्ड भी तैयार किया जा सकता है। जिसमे जरूरी सामान या सजावटी सामान रख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें