सेवानिवृत्त 41 शिक्षक शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने 41 सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर पहलगाम की घटना पर दो मिनट का मौन रखा गया। सम्मान समारोह में विधायक, शिक्षण संस्थाओं के...

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को सेवानिवृत्त 41 शिक्षक शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही पहलगाम की घटना पर भी दो मिनट का मौन रखा गया। ठंडी सड़क के एक गेस्टहाउस में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक डॉ.सुरभि, डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी, बीएसए गौतम प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के अलावा शैलेंद्र सिंह राठौर ने सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षक नेता अवनीश चौहान, राजकिशोर शुक्ल, खंड शिक्षाधिकारी सुरेश पाल, ओमप्रकाश पाल, अमर सिंह राणा, वीरेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।