झारखंड में शिक्षकों की जल्द बहाली करेगी सरकार : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
राज्य सरकार विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों वर जल्द बहाली करेगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दी है। वे मंगलवार को जैक सभागार में नौंवी के नतीजे जारी करने के बाद पत्रकारों से बात कर...
राज्य सरकार विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों वर जल्द बहाली करेगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दी है। वे मंगलवार को जैक सभागार में नौंवी के नतीजे जारी करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की बहाली के लिए सरकार कई स्तर पर काम कर रही है। पिछली सरकार में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में करीब 15 हजार शिक्षकों की बहाली हुई थी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाई स्कूलों में भी लगभग साढ़े आठ हजार और प्लस टू स्कूलों के लिए 14 सौ शिक्षकों की बहाली हुई है। इसके बावजूद सूबे के विभिन्न विद्यालयों में करीब 20 हजार से अधिक पद शिक्षकों के रिक्त हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। अच्छे व योग्य शिक्षकों की नियुक्ति होगी और इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होगी।
नौवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं को भी सरकार देगी किताबें : शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2016 से सरकार नौवीं और दसवीं के बच्चों को किताबें नहीं दे रही है। इसके बावजूद बच्चे किसी तरह पढ़ाई कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को तो किताबें मिल भी जाती है लेकिन लड़कों को किताब उपलब्ध नहीं करायी जाती है। बाजार में एनसीईआरटी की किताबों की काफी कमी है। सरकार को कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी।