खबर प्रकाशित होने के बाद हुई चापाकल की मरम्मत
कोलेबिरा में गर्मी बढ़ने पर पेयजल समस्या को लेकर हिंदुस्तान अखबार ने चापाकल की स्थिति की पड़ताल की। इसके बाद पंचायत की मुखिया अंजना लकड़ा ने खराब चापाकल की मरम्मत करवाई, जिससे 30 परिवारों को पेयजल...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। गर्मी बढ़ी, चापाकल खामोश अभियान के तहत हिंदुस्तान अखबार ने कोलेबिरा प्रखंड में चापाकलो की स्थिति की पड़ताल की थी। इसके बाद प्रखंड के बेसिक स्कूल मुहल्ला में पेयजल समस्या को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया था। हिंदुस्तान ने अपने सिमडेगा संस्करण में पांच मई के अंक में घंटो लाईन में खड़ा रहने के बाद मिलता है पानी नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद गांव की सरकार हरकत में आई और पंचायत की मुखिया अंजना लकड़ा के पहल पर खराब चापाकल की मरम्मत की गई। मुखिया के निर्देश पर मुहल्ले के इमामबाड़ा पहुंचे मिस्त्रियों ने खराब चापाकल की मरम्मत की।
जिसके बाद मुहल्ले के 30 परिवार के लगभग 150 लोगों को पेयजल मिलने लगा। इधर चापाकल मरम्मत होने पर ग्रामीणों ने हिंदुस्तान को थैंक्स कहते हुए धन्यवाद दिया। मुखिया ने कहा कि चापाकल के मिस्त्री दल घूम घूम कर खराब चापाकल के मरम्मत का कार्य कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।