Allegations of Wife s Abduction by Husband in Pattharchatti Village पति ने पत्नी के अपहरण की शिकायत की,जांच, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsAllegations of Wife s Abduction by Husband in Pattharchatti Village

पति ने पत्नी के अपहरण की शिकायत की,जांच

पत्थरचट्टी गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है। वह ड्राइवर है और उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी। पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी और 15 मई को ट्रेन से गई, लेकिन वह देर रात तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 15 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
पति ने पत्नी के अपहरण की शिकायत की,जांच

राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पत्थरचट्टी गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित अनुसार वह पेशे से ड्राइवर है। उसकी शादी लगभग 10 साल पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र में हुई थी।पत्नी मायके जाने का जिद करने लगी तो तो बीते 15 मई की सुबह 6:20 बजे उसे मालदा जाने के लिए तालझारी रेलवे स्टेशन में मालदा लोकल ट्रेन में चढ़कर रवाना कर दिया, लेकिन ससुराल वालों के अनुसार देर रात तक पत्नी मायके नहीं पहुंची थी। उन्होंने पत्नी के अपहरण की आशंका जताई है।

इसबीच थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि महिला का अपहरण ट्रेन से हुआ है इसलिए मामला रेल पुलिस का बनता है, हालांकि थाना में भी आवेदन दिया है। पुलिस अपने स्तर से भी जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।