बोरियो में 24 प्रहर व्यापी हरिनाम संकीर्तन
बोरियो के पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में 24 प्रहर व्यापी हरिनाम संकीर्तन और पाला कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का समापन रास कुंज भंग एवं धुलाट के साथ हुआ। नमीता गोस्वामी और अर्पिता गांगुली ने...

बोरियो। प्रखंड के पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिनों से चले आ रहे 24 प्रहर व्यापी हरिनाम संकीर्तन सह पाला कीर्तन अनुष्ठान शुक्रबार को रास कुंज भंग व धुलाट के साथ कीर्तन कार्यक्रम का समापन हो गया। रास कार्यक्रम नमीता गोस्वामी (कुंडहित, जामताड़ा) एवं कुंज-भंग अर्पिता गांगुली (दुबराज बंगाल) के द्वारा प्रस्तुत किया गया। नमीता ने रास कार्यक्रम के तहत नृत्य-गीत राधा -कृष्ण लीला की भाव-विभोर करने वाली प्रस्तुत की। राधा-कृष्ण की रास नृत्य देख आनंद से भाव-विभोर हो महिलाएं झुम उठी। भगवान श्रीकृष्ण लीला प्रस्तुत कर लोगें को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कीर्तन को सफल बनाने में कीर्तन समिति के मनोज २क्षित, निर्मल दे, अरविंद पंडित, बद्री पडित, रामजी गोस्वामी, अनुप दास आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।