Operation Sindoor Success Muslim Leaders Praise Security Forces and Condemn Controversial Statements देश संविधान से चलता है, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व: गौतम, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOperation Sindoor Success Muslim Leaders Praise Security Forces and Condemn Controversial Statements

देश संविधान से चलता है, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व: गौतम

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ओलेमा एवं विमर्श फाउंडेशन ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सुरक्षा एजेंसियों और कर्नल सोफिया कुरैशी को बधाई दी। साथ ही, मध्यप्रदेश के मंत्री के विवादित बयान की निंदा की। अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
देश संविधान से चलता है, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व: गौतम

रांची, वरीय संवाददाता। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ओलेमा एवं विमर्श फाउंडेशन ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश की सुरक्षा एजेंसियों, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को मुबारकबाद दी है। साथ ही, मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया के खिलाफ विवादित बयान की निंदा की है। फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि हमारा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। चाहे वह किसी भी प्रकार का आतंकवाद हो। हमारा देश संविधान से चलता है। ऑपरेशन सिंदूर जो अभी हम जीते हैं और जिस प्रकार से जीते हैं वह एकता और गर्व का प्रतिक है।

कहा, हम सभी को देश के संविधान, कोर्ट और प्रशासन पर हर समय भरोसा है। मौके पर मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी, गौतम चौधरी, काजी उजैर, कारी जान, मौलाना सलाहुद्दीन, बच्चा बाबू, कारी नौशाद, प्रो शकील अंसारी, मुख्तार अहमद अंसारी, मो जैदी, हाजी फिरोज जिलानी, हाफिज जावेद समेत कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।