यूथ आइडियाथॉन में मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
रांची में, आईआईटी दिल्ली के कॉलेज यूथ आइडियाथॉन में मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। बीकॉम की छात्रा अनमोल ने बायो डिग्रेडिबल सेनिट्री पैड्स पर प्रेजेंटेशन देकर ट्रॉफी जीती।...

रांची, वरीय संवाददाता। आईआईटी दिल्ली में आयोजित कॉलेज यूथ आइडियाथॉन में मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। कॉलेज को एंटरप्रेन्योरशिप कैटलिस्ट सम्मान मिला। इसमें बीकॉम की छात्रा अनमोल ने ट्रॉफी जीता। अनमोल ने बायो डिग्रेडिबल अफोर्डेबल सेनिट्री पैड्स पर अपना प्रेजेंटेशन दिया, जो कि महिलाओं की सुविधा के लिए लाभकारी है। दूसरी टीम में नीतीश कुमार, अभिनव कुमार शुक्ला, श्रेया सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार एवं प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा ने उन्हें पुरस्कृत किया। कहा, यह सफलता छात्रों की मेहनत और प्रतिभा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली में इन्नोवेशन हैप्पेन कार्यशाला के आयोजन की तैयारी चल रही है।
इसमें छात्र टीम के रूप में भाग ले सकते हैं। शीर्ष 40 टीमों को 8 लाख, 20 टीमों को 20 लाख और 4 टीमों को 1 करोड़ की धनराशि दी जाएगी। पूरा इवेंट मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।