कंप्यूटर ऑपरेटर ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
दनकौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके परिवार ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। दीपक ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। परिवार ने कहा...

दनकौर। दनकौर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात कंपनी में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। उसके परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई। सिकंदराबाद के खत्रीवाड़ा मोहल्ला निवासी दीपक ग्रेटर नोएडा स्थित कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था। वह बुधवार की रात करीब 11 बजे दनकौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। वह दिल्ली से लखनऊ रही ट्रेन को देखकर ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया। जिस पर आई कॉल के आधार पर मृतक की पहचान हुई।
इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि उनका बेटा किसी भी तरह के तनाव में नहीं था। उसके बावजूद उसने आत्महत्या कैसे की, इसको लेकर परिवार के लोग परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।