Jharkhand State Cricket Association Elections Ajaynath Shahdev s Vision for Cricket Development हमारा फोकस सिर्फ क्रिकेट, खिलाड़ियों को बढ़ाने पर होगा काम : अजयनाथ शाहदेव, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand State Cricket Association Elections Ajaynath Shahdev s Vision for Cricket Development

हमारा फोकस सिर्फ क्रिकेट, खिलाड़ियों को बढ़ाने पर होगा काम : अजयनाथ शाहदेव

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के 18 मई को होने वाले चुनाव में अजयनाथ शाहदेव ने क्रिकेट के विकास का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम दिवंगत अमिताभ चौधरी के अधूरे विजन को आगे बढ़ाएगी। सचिव पद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
हमारा फोकस सिर्फ क्रिकेट, खिलाड़ियों को बढ़ाने पर होगा काम : अजयनाथ शाहदेव

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के 18 मई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। द टीम के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजयनाथ शाहदेव ने अपने पूरे पैनल के साथ बुधवार को मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का विकास हमारा एक मात्र लक्ष्य है। जो कार्य क्रिकेट के लिए होने चाहिए थे, उनमें से कई काम नहीं हो पाए, जो इस नई टीम का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हम क्रिकेटरों को बढ़ाने पर काम करेंगे। कहा कि हम दिवंगत अमिताभ चौधरी से प्रेरित हैं, जिन्होंने झारखंड क्रिकेट को ऊपर उठाने का सपना देखा था और हम उनके अधूरे विजन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सचिव पद के उम्मीदवार पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने कहा कि यदि हमारी टीम जीतती है तो क्रिकेट पर फोकस कार्य होंगे। पिच बनेंगे, ग्राउंड बनेंगे। क्रिकेट के विकास के लिए आधारभूत संरचना पर कार्य करना जरूरी है। सौरभ तिवारी ने कहा कि हमें एक विजन लेकर चलना होगा, ताकि हम उसे चैलेंज के रूप में लेकर वहां तक पहुंच सकें। संयुक्त सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने कहा कि हमने 22 साल से अधिक क्रिकेट खेली है। हमें पता है कि हम किन कारणों से पीछे हैं। हमारी टीम आएगी तो कमियों को दूर करने पर काम होगा। टीम के अन्य सदस्यों ने अपने-अपने विजन रखे। पद अजय नाथ गुट एसके बेहरा गुट अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव एसके बेहरा सचिव सौरभ तिवारी एसबी सिंह उपाध्यक्ष संजय पांडे नंदू पटेल कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष सौम्या सेन संयुक्त सचिव शहबाज नदीम राज कुमार शर्मा सदस्य संजय जैन श्रवण जजोदिया सदस्य - रमेश कुमार नवल किशोर उपाध्याय सदस्य - मिहिर प्रितेश टोपनो गोपाल कृष्ण सहाय सदस्य - परवेज खान मो उज्जैर सदस्य - रत्नेश कुमार सिंह गुरुबारी हेंब्रम जिला प्रतिनिधि राघवेंद्र नारायण सिंह अरुण कुमार राय जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी आलोक कुमार रॉय जिला प्रतिनिधि उत्तम कुमार विश्वास प्रवीर कुमार सिंह जिला प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार पाठक दिनेश कुमार सिंह क्लब/स्कूल प्रतिनिधि उमा महेश्वर राव शुभम कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।