Traffic Jam Chaos in Basti Court Area Sees Major Congestion कचहरी क्षेत्र के मार्गों पर जाम से लोग परेशान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTraffic Jam Chaos in Basti Court Area Sees Major Congestion

कचहरी क्षेत्र के मार्गों पर जाम से लोग परेशान

Basti News - बस्ती के कचहरी क्षेत्र में मंगलवार को कई मार्गों पर जाम की स्थिति ने लोगों को परेशान कर दिया। तेज धूप में यातायात रुक-रुक कर चलता रहा, जिससे आमजन और अधिकारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 14 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
कचहरी क्षेत्र के मार्गों पर जाम से लोग परेशान

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के कचहरी क्षेत्र के कई मार्गों पर मंगलवार को अधिकारी व वादकारी जाम की झाम से परेशान दिखे। तेज धूप में जाम की वजह से पूरे दिन यातायात रूक-रूक चलता रहा। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कचहरी क्षेत्र में कंपनीबाग मार्ग से होकर डीएम कार्यालय से शास्त्री चौक मार्ग, पानी टंकी, न्याय मार्ग होते हुए पकौड़ी चौराहे तक जाम में लोग फंसे रहे। इस वजह से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कचहरी रोड पर जाम में फंसे लोगों को पुलिस लाइन व अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। जाम में आम लोगों के वाहनों के अलावा अधिकारियों व स्कूली वाहन भी फंसे रहे।

जाम की स्थिति इतनी अधिक भीषण थी कि बाइक सवार लोगों को भी एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में पसीने छूट गए। पैदल लोग तो किसी तरह सड़क के किनारे से होकर निकल गए। कचहरी पर लगे जाम में फंसे लोगों को जाम से बाहर निकलने के लिए इंतजार करना पड़ा। जाम को खुलवाने के लिए होमगार्ड लगातार प्रयास करते रहे। लेकिन वह भी जाम खुलवाने में असफल रहे। इस दौरान जाम में फंसे लोग जिम्मेदारों को कोसते रहे। करीब 12 बजे शुरू हुआ जाम ट्रैफिक पुलिस व होमगार्डों के प्रयास के बाद घंटों बाद खोला जा सका। वहीं, कचहरी में पार्किंग की जगह नहीं होने से जाम सबसे बड़ी समस्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।