Water Crisis in Jagdishpur Government s Dream Project Fails to Deliver Clean Drinking Water लाखों खर्च के बाद भी जगदीशपुर मुसहरी में नहीं मिल रहा पानी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsWater Crisis in Jagdishpur Government s Dream Project Fails to Deliver Clean Drinking Water

लाखों खर्च के बाद भी जगदीशपुर मुसहरी में नहीं मिल रहा पानी

लाखों खर्च के बाद भी जगदीशपुर मुसहरी में नहीं मिल रहा पानी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 14 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
लाखों खर्च के बाद भी जगदीशपुर मुसहरी में नहीं मिल रहा पानी

चानन, निज संवाददाता। एक ओर सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना के तहत हर वार्ड में बोरिंग कर घरों तक पाइप बिछाकर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर लाखों रूपये खर्च किए। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में भी लोगों को हलक की प्यास बुझाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला लाखोचक पंचायत के जगदीशपुर मुसहरी का है। यहां के लोगों को पंचायती राज में भी शुद्ध पेयजल कायदे से नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल का लाभ यहां नहीं मिल पा रहा है।

वार्ड में लगा टंकी महज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। चार साल हर घर नल जल योजना के तहत बोरिंग कराने की जिम्मेवारी पीएचईडी को दिया गया था। पीएचईडी द्वारा बोरिंग के साथ टंकी लगया गया, लेकिन अब तक नतीजा सिफर निकला है। साप्ताहिक जांच के दौरान आए पदाधिकारी को भी कई बार अवगत कराया गया, बावजूद हर घर को पानी नहीं मिल पा रहा है। जबकि दलित, महादलित एवं पिछड़ा इलाका में प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाना था। वर्तमान स्थिति काफी भयावह है। ग्रामीण मालती देवी, रजिया देवी, मीना देवी, सुगनी देवी, मीरा देवी आदि ने बताया कि पीएचईडी की लापरवाही से गांव के लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है। भीषण गर्मी में रोना खिसक रहे लेयर से पेयजल संकट गहरता जा रहा है। पानी के लिए सुबह शाम परेशानी हो रही है। शासन प्रशासन सब बेकार हो रहे है। पेयजल के लिए सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। मुखिया रीता देवी ने कहा कि पेयजल किल्लत को लेकर वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है। गर्मी के दिनों में जगदीशपुर मुसहरी में पेयजल की समस्या विकट हो जाती है। बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि पीएचईडी के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।