गोस्सनर कॉलेज में इग्नू का उन्मुखीकरण कार्यक्रम
रांची में इग्नू के गोस्सनर कॉलेज के अध्ययन केंद्र पर, शैक्षणिक सत्र-2025 के नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ शुभकांत मोहंती ने विद्यार्थियों...

रांची, विशेष संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र संख्या 32019- गोस्सनर कॉलेज, में शैक्षणिक सत्र-2025, के नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए रविवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभकांत मोहंती उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य नवनामांकित विद्यार्थियों को इग्नू की शैक्षणिक प्रणाली, पाठ्यक्रम संरचना, मूल्यांकन प्रक्रिया और ऑनलाइन संसाधनों की जानकारी प्रदान करना था। डॉ मोहंती ने इग्नू की प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित करते हुए बताया कि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) प्रणाली के तहत अध्ययन सहज और लचीला है। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री की उपलब्धता, असाइनमेंट जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली और सहायता केंद्रों के माध्यम से मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी दी।
साथ ही, बताया कि इग्नू में नामांकन की प्रक्रिया सरल और किफायती है, जिससे हर वर्ग के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। डॉ मोहंती ने बताया कि इग्नू प्रत्येक वर्ष दो बार जून और दिसंबर में परीक्षाएं आयोजित करता है, जिसमें विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा में भाग ले सकते हैं। उन्होंने ई-ज्ञानकोष और डिजिटल लाइब्रेरी जैसे ऑनलाइन शैक्षणिक संसाधनों के महत्व को भी रेखांकित किया। इग्नू से संचालित 300 से अधिक शैक्षणिक कार्यक्रमों में स्नातकोत्तर डिग्री, स्नातक डिग्री, सर्टिफिकेट कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रो विनय, प्रो सुरेंद्र, प्रो सुशील, प्रो सुब्रतो, प्रो संतोष व अन्य शिक्षकों के अलावा विद्यार्थी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।