22 को गोविंदपुर रोड लाइन का उद्घाटन
रांची के गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है, जिसका उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे नई स्टेशन बिल्डिंग,...

रांची, वरीय संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का 22 मई को उद्घाटन होगा। शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा। पुनर्विकसित गोविदंपुर रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई। इसमें आधुनिक नई स्टेशन बिल्डिंग, प्रतीक्षालय, नवीन टिकट काउंटर, हाई लेवल प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेड, फुटओवर ब्रिज, रैंप लिफ्ट, उन्नत प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप, पेयजल की सुविधा, सुव्यवस्थित पार्किंग और बेहतर एप्रोच रोड सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।