100 Success Rate for Students at Shraddhanand Bal Mandir School in Class 10 Exams श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थियों का 10वीं में शानदार प्रदर्शन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News100 Success Rate for Students at Shraddhanand Bal Mandir School in Class 10 Exams

श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थियों का 10वीं में शानदार प्रदर्शन

श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, कमड़े रातू के विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। 50 प्रतिशत बच्चों ने 40 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। आशीष भास्कर ने 94...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थियों का 10वीं में शानदार प्रदर्शन

रातू। श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, कमड़े रातू के विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। 50 प्रतिशत बच्चों ने 40 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। आशीष भास्कर ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सूरज कुमार ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माही सिन्हा और सक्षम कुमार ने 92 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। यशि तिवारी, कल्पना तिग्गा और सुप्रिया कुमारी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की मेधा सूची में स्थान बनाया। स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय का रिजल्ट हर वर्ष बेहतर हो रहा है।

विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत साफ नजर आती है। वहीं अभिभावकों की भूमिका भी नजरअंदाज नहीं की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।