पांच ट्रैफिक सिग्नल, सौ के करीब पुलिस कर्मी, फिर भी टूट रहे ट्रैफिक नियम
-रोजाना औसतन एक से 1.5 लाख का जुर्माना पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में ट्रैफिक नियम के अनुपालन करवाने के लिए पांच स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल क

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में ट्रैफिक नियम के अनुपालन करवाने के लिए पांच स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की गई है। सौ के करीब पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक रूल का अनुपालन करवाने के लिए लगाया गया है। बावजूद रोज ट्रैफिक नियम भी टूट रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले को दंडित नहीं किया जा रहा है। रोजाना औसतन एक से 1.5 लाख का जुर्माना यातायात नियमों की अवहेलना पर किए जा रहे हैं। फिर भी यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति लोग उदासीन हैं। नतीजा सड़क हादसे में लोग अस्पताल पहुचने से लेकर मौत की भेंट तक चढ़ रहे हैं।
यातायात नियमों का अवहेलना कर वाहनों के परिचालन को लेकर सबसे अधिक फाइन हेलमेट के बिना बाइक ड्राइविंग के कट रहे हैं। इतना ही नहीं जिले में सड़क हादसे में मरने वाले की कुल संख्या का 60- 70 प्रतिशत हिस्सा बिना हेलमेट के बाइक सवारों का रहता है। फिर भी सिर पर हेलमेट लगाकर बाइक की सवारी करना लोगों के लिए नागवार गुजर रहा है। यूं तो नियम के आलोक में बाइक की पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनना है, परन्तु अधिकांश बाइक चालकों के सिरों पर भी हेलमेट नहीं होता है। अकेले की सड़कों पर रोजाना पांच हजार से ऊपर बाइक फर्राटे भरती है। जिसमें करीब पचास प्रतिशत के सिर पर हेलमेट नहीं होता है। उसी प्रकार बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 10 से 20 प्रतिशत चालक अब भी जिले में वाहन चला रहे हैं। सड़कों पर हादसे में बिछने वाली लाशों के पीछे बाइक पर ट्रिपल लोडिंग एवं ओवर स्पीड भी महत्वपूर्ण कारक है। कुछ मामलों में गलत दिशा में वाहन परिचालन सड़क हादसे का सबब बन जाता है। चार चक्का वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना तो यहां के चालकों के लिए दुश्वार है। थोड़ी सी लापरवाही के कारण रोज हो रहे सड़क हादसे में जान- माल की क्षति के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं है। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने कहा कि ट्रैफिक नियम को तोड़ कर वाहन परिचालन पर सम्बन्धित लोगों को दंडित किया जा रहा है। फिर भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है। जल्द ही सड़क सुरक्षा को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें ट्रैफिक पुलिस के साथ- साथ एनसीसी के कैडेट्स शामिल रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।