गोला में चोरी छिपे चल रहा है अवैध कोयले का कारोबार
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला व बरलंगा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी छिपे अवैध कोयला का कारोबार जारी है। इस मामले का उजागर शनिवार को उस समय हुआ जब बरलंगा

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला व बरलंगा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी छिपे अवैध कोयला का कारोबार जारी है। इस मामले का उजागर शनिवार को उस समय हुआ जब बरलंगा थाने की चोकड़बेड़ा लोहिया भवन के पास एक टाटा सूमो वाहन खराब हो गई। तस्करों ने टाटा सूमो को बनाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वाहन को नहीं बना सके। जिससे धीरे धीरे स्थानीय लोगों को भनक लग गई कि वाहन में कोयला लदा हुआ है, तो तस्कर डर गए। इसके बाद तस्करों ने भागने में ही भलाई समझी और टाटा सूमो में लदे कोयला वहीं पर अनलोड कर दिया। तस्कर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहे।
हालांकि ग्रामीणों ने कोयला लोड वाहन का फोटो खिंचकर पुलिस को भेज दिया। इसके बाद बरलंगा मंडल के सांसद प्रतिनिधि मंशू बेदिया ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई और अवैध कोयला को जब्त कर थाना ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।