Illegal Coal Mining Operation Shut Down in West Bokaro Jharkhand पुलिस और प्रबंधन ने लइयो में अवैध खदान का कराया डोजरिंग, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsIllegal Coal Mining Operation Shut Down in West Bokaro Jharkhand

पुलिस और प्रबंधन ने लइयो में अवैध खदान का कराया डोजरिंग

गुरुवार को वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में अवैध कोयला खदान की डोजरिंग की गई। पुलिस, वन विभाग और प्रबंधन की टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 15 May 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस और प्रबंधन ने लइयो में अवैध खदान का कराया डोजरिंग

केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना क्षेत्र के लइयो पांच नंबर में गुरुवार को अवैध कोयला खदान की डोजरिंग पुलिस, वन विभाग और प्रबंधन की टीम ने कराया। इस संबंध में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड परियोजना के सुरक्षा प्रभारी सुखदेव प्रसाद ने जांच के दौरान पाया कि परियोजना क्षेत्र में कुछ असमाजिक तत्व के लोग कोयला का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर सीसीएल प्रबंधन ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस और वन विभाग के सहयोग से अवैध खदानों की डोजरिंग कराया है। डोजरिंग की कार्रवाई लगभग डेढ़ घंटे तक चली।

इस कार्रवाई में वेस्ट बोकारो ओपी के सअनि सन्नी नेनशन गुरिया, वन विभाग के शैलेंद्र कुमार, सीसीएल हजारीबाग एरिया से बलराम कुमार और भोला पासवान, परियोजना से खान सुरक्षा अधिकारी जगनारायण राम, झारखंड कोलियरी सुरक्षा प्रभारी सुखदेव प्रसाद, राजकुमार सिंह सहित सीसीएल और पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।