Groundbreaking Ceremony for Retaining Wall in Gola Enhancing Rural Infrastructure गोला में गार्डवाल निर्माण का विधायक प्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGroundbreaking Ceremony for Retaining Wall in Gola Enhancing Rural Infrastructure

गोला में गार्डवाल निर्माण का विधायक प्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास

गोला, निज प्रतिनिधि।गोला प्रखंड के बड़की कोईया गांव में डीएमएफटी मद से स्वीकृत गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक ममता देवी के निर्देश विधायक

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
गोला में गार्डवाल निर्माण का विधायक प्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के बड़की कोईया गांव में डीएमएफटी मद से स्वीकृत गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक ममता देवी के निर्देश विधायक प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी और जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया। गार्डवाल का निर्माण लाखों की लागत से कोलेश्वर महतो के खेत से जादू महतो के खेत तक किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस पथ पर गार्डवाल नहीं रहने से बरसात के मौसम कच्चा रोड बह जाता था। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। रास्ते के दोनों ओर गार्डवाल का निर्माण होने से कच्चा रास्ता अब बारिश में नहीं बहेगा।

मौके पर जिप सदस्य जलेश्वर महतो, मुखिया जाकिर अख्तर, संतोष सोनी, आलम अंसारी, सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, उपमुखिया रूबी देवी, मंगल महतो, महेश महतो, मंटू कुमार महतो, संतोष महतो, सुनील चक्रवती, छोटू इस्लाम, रमेश महतो, शतरंज महतो, धनंजय महतो, गोपाल महतो, दीपक कुमार, बचनू महतो, श्रवण महतो, मुद्रिका महतो, धनेश महतो व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।