Crackdown on Tobacco Violations in Ramgarh Six Shopkeepers Fined कोटपा के तहत 6 दुकानों से वसूला गया 11 सौ का जुर्माना , Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCrackdown on Tobacco Violations in Ramgarh Six Shopkeepers Fined

कोटपा के तहत 6 दुकानों से वसूला गया 11 सौ का जुर्माना

रामगढ़ में सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद और जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया। चितरपुर थाना क्षेत्र में 6 दुकानदारों से 1100 रुपए का जुर्माना वसूला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 9 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
कोटपा के तहत 6 दुकानों से वसूला गया 11 सौ का जुर्माना

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी के निर्देश पर शुक्रवार को कोटपा के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया। इसके तहत चितरपुर थाना अंतर्गत जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीप श्री के ने रजरप्पा मोड़ के समीप छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कोटपा अंतर्गत 6ए एवं धारा 4 के अंतर्गत 6 दुकानदारों से 1100 रुपए का आर्थिक दंड वसूला गया। बहुत से दुकानदारों से उनके दुकान पर लगे अवैध बैनर को निकलवाया गया। होटल और मॉल में धूम्रपान निषेध का बोर्ड नहीं होने की स्थिति में अर्थदंड लिया गया, उन्हें प्रारूप दिया गया और उसे लगाने का निर्देश दिया गया।

तंबाकू दुकानदारों की ओर से साइनेज लगाया जाना अनिवार्य है। नहीं रहने पर 200 रुपए का आर्थिक दंड लिया जाएगा। छापेमारी में तम्बाकू नियंत्रण परामर्शी, फूड सेफ्टी कर्मी एवं अपर मुख्य चिकित्सा कार्यालय के कर्मि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।