E-Rickshaw Driver and Accomplice Assault Passenger Steal 1700 in Chakeri ई-रिक्शा में सवारी से मारपीट कर की लूट, दो गिरफ्तार, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsE-Rickshaw Driver and Accomplice Assault Passenger Steal 1700 in Chakeri

ई-रिक्शा में सवारी से मारपीट कर की लूट, दो गिरफ्तार

Kanpur News - ई-रिक्शा में सवारी से मारपीट कर की लूट, दो गिरफ्तार ई-रिक्शा में सवारी से मारपीट कर की लूट, दो गिरफ्तार ई-रिक्शा में सवारी से मारपीट कर की लूट, दो गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 13 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा में सवारी से मारपीट कर की लूट, दो गिरफ्तार

चकेरी। रेलबाजार में सीओडी पुल पर ई-रिक्शा चालक समेत उसके साथी ने रिक्शे बैठे एक युवक से मारपीट की और उसका पर्स लूट लिया। चकेरी के कोयलानगर स्वर्ण जयंती विहार निवासी अजीत कुमार शुक्ला के अनुसार, गुरुवार की दोपहर को वह किसी काम से रेलबाजार गए थे। वहां से वापस आने के लिए वह एक ई-रिक्शा में बैठे। अजीत ने बताया कि रिक्शे में चालक के अलावा उसका एक साथी भी सवार था। अजीत ने बताया, ई-रिक्शा सीओडी पुल पर था, तभी चालक के साथी ने उनकी जेब से पर्स निकाल लिया। विरोध करने पर आरोपित मारपीट करने लगा। इसी दौरान चालक ने ई-रिक्शा रोक दिया और वह भी अपने साथी के साथ मिलकर उनसे मारपीट करने लगा और 1700 रुपये पर्स से लूट लिए।

तभी मौके से निकल रहे राहगीरों ने देखा तो लोग जमा हो गए। फिर चालक और उसके साथी को पकड़कर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपितों को रेलबाजार थाने ले गई। वहीं, पुलिस ने आरोपितों द्वारा लूटे गये रुपए भी पीड़ित अजय को वापस कर दिए। आरोपितों से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्र्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पटेल नगर निवासी रचित गुप्ता और महाराजपुर के उचटी गांव निवासी आकाश कुशवाहा बताया। आरोपितों में रचित ई-रिक्शा चालक है। वह अपने साथी के साथ मिलकर लोगों को रिक्शे में बैठाकर लूट करता है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।