दो से छिनी थाने की कमान, तीन का क्षेत्र बदला
Moradabad News - एसएसपी सतपाल अंतिल ने डिलारी और मैनाठेर थाने के एसएचओ को हटाकर नए एसएचओ की नियुक्ति की है। ठाकुरद्वारा, कांठ और कोतवाली थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं। एसएसपी ने छह इंस्पेक्टर और एक एसएसआई के...

डिलारी एसएचओ योगेंद्र सिंह और मैनाठेर एसएचओ सवेंद्र कुमार शर्मा से एसएसपी ने थाने की कमान वापस ले ली है। इसके अलावा ठाकुरद्वारा, कांठ और कोतवाली थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिये हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल ने छह इंस्पेक्टर और एक एसएसआई का कार्यक्षेत्र बदला है। मंगलवार सुबह जारी ट्रांसफर सूची से पांच थानों के प्रभारी बदल गए हैं। एसएसपी ने ठाकुरद्वारा एसएचओ विवेक शर्मा को वहां से हटाकर कांठ थाने का एसएचओ बनाया है। जबकि कांठ एसएचओ बिजेंद्र सिंह को अब कोतवाली थाने की कमान सौंपी है। कोतवाली एसएचओ की जिम्मेदारी निभा रहे जसपाल सिंह ग्वाल अब ठाकुरद्वारा के नए थाना प्रभारी बन गए हैं।
इसके अलावा छजलैट थाने से हटाकर दो माह पहले पुलिस लाइन भेजे गए एसएचओ मनोज कुमार को डिलारी थाने का एसएचओ बनाया है। जबकि डिलारी एसएचओ यागेंद्र सिंह को एसएसपी ने थाने से हटाकर अपने ऑफिस का वाचक बनाया है। सोनकपुर एसएचओ सवेंद्र कुमार शर्मा को भी थाने से हटाकर वीआईपी सेल प्रभारी की जिम्मेदारी दे दी गई है। उनके स्थान पर कटघर थाने के एसएसआई सतेंद्र सिंह उज्ज्वल को सोनकपुर का नया एसओ बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।