आईटीडीए ने की संचालित योजनाओं की समीक्षा
पाकुड़िया में आईटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का ने जनजाति विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली, जिसमें एकलव्य विद्यालय का निर्माण भी शामिल था। स्कूल भवन तैयार...
पाकुड़िया। समेकित जनजाति विकास अभिकरण अंतर्गत प्रखंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को आईटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का ने बिंदुवार की। इस दौरान उन्होंने संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से संबंधित जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी कला संस्कृति केंद्र, धूमकुड़िया हाउस निर्माण, जाहेरथान घेराबंदी, छात्रावासों की मरम्मती जीर्णोद्धार, एकलव्य विद्यालय की वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया और रनिंग कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीचपहाड़ी गांव में करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया एकलव्य विद्यालय के भव्य भवन साल भर पूर्व ही बनकर तैयार हो गया है। लेकिन वहां अभी तक शिक्षा दीक्षा का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। बस एक दैनिक मानदेय भोगी एक नाइट गार्ड के हवाले भवन वीरान पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने निदेशक से यथाशीघ्र इस भवन में पठन-पाठन कार्य सुचारू ढंग से प्रारंभ करने की अपील की। हालांकि इस बावत अपनी प्रतिक्रिया में निदेशक ने कहा कि बहुत जल्द एकलव्य विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।