कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी : डीसी
लातेहार में डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में कल्याणकारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, पशुधन विकास, पीएम-जनमन, और सड़क निर्माण की समीक्षा की गई। डीसी ने सभी...

लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक के दौरान जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं छात्रवृत्ति व पोशाक योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पीएम-जनमन, सड़क निर्माण, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के संचालन, प्रधानमंत्री आवास, पशु शेड निर्माण, समाज कल्याण, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए योजना का क्रियान्वयन करते हुए विकास के कार्यों को गति प्रदान करने की बात कही। विकास योजना के समीक्षा के क्रम में डीसी ने निर्माणाधीन सीएचसी, आंगनबाड़ी समेत अन्य निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को सीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यकता के अनुसार विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जनसेतु एप्प पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीसी ने पोशाक एवं छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को समय पर लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के अंतर्गत शेष बचे लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द हो। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से स्वीकृत सभी योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारना पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में कई पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।