रामनवमी अखाड़ा समिति ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की याद में ठाकुर प्यारा सिंह-धुरंधर सिंह रामनवमी अखाड़ा समिति ने काशीडीह दुर्गापूजा मैदान में श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया।...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की याद में ठाकुर प्यारा सिंह-धुरंधर सिंह रामनवमी अखाड़ा समिति की ओर से काशीडीह दुर्गापूजा मैदान में श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। भारी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित हुए और मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर समिति के संरक्षक अभय सिंह ने घटना को मानवता पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि यह कायराना हमला पुलवामा जैसी दर्दनाक त्रासदी की याद दिला गया। निर्दोष नागरिकों की हत्या करना कायरता की पराकाष्ठा है। बहुसंख्यक समाज को केवल सहनशील नहीं, बल्कि संघर्षशील भी बनना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।