Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsThird Eklavya School Preparation Begins in East Singhbhum District

दो एकलव्य विद्यालय खुल न सके, तीसरे की तैयारी

पूर्वी सिंहभूम जिले में तीसरे एकलव्य विद्यालय का निर्माण चाकुलिया प्रखंड में शुरू होने जा रहा है। मंत्रालय के निर्देश पर जमीन देखी गई है, लेकिन पहले से बने दो विद्यालयों को खोलने में सरकार को सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 3 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
दो एकलव्य विद्यालय खुल न सके, तीसरे की तैयारी

पूर्वी सिंहभूम जिले में तीसरे एकलव्य विद्यालय की तैयारी शुरू हो गई है। इसका निर्माण चाकुलिया प्रखंड में होना है। केन्द्रीय जनजातीय मंत्रालय के निर्देश पर इसके लिए जुगीसोल पंचायत के बरसोल मौजा में जमीन देखी गई है। ये अलग बात है कि अभी तक दो बनकर तैयार एकलव्य विद्यालयों को खोलने में सरकार को सफलता नहीं मिली है। इनमें से एक चाकुलिया के पड़ोसी प्रखंड बहरागोड़ा और दूसरा पोटका प्रखंड में बनकर तैयार है। बड़शोल में राज्य सरकार की खाली परती 19 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध है। चाकुलिया की सीओ ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी है। अब उन्हें निर्धारित प्रारूप में लिखित रूप से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी, जहां से मंत्रालय को रिपोर्ट जाएगी। मंत्रालय के संतुष्ट होने पर जमीन जनजातीय कल्याण मंत्रालय को हस्तांतरित किया जाएगा। इसके बाद इसका स्टीमेट बनेगा और फिर टेंडर निकाला जाएगा।

बिल्डिंग बनाकर भूली केन्द्र सरकार

बहरागोड़ा में केन्द्र सरकार ने करीब चार वर्ष पूर्व 12 करोड़ से अधिक खर्च कर भव्य स्कूल भवन का निर्माण किया है। यह स्कूल सिर्फ आदिवासी लड़कियों के लिए है। परंतु इसे खोलने के पहले की जरूरी औपचारिका पूरी ही नहीं की गई। लड़कियों का स्कूल होने के बावजूद इसकी चहारदीवारी नहीं बनाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद यहां जेनरेटर की भी व्यवस्था नहीं है, जबकि यहां बिजली की समस्या होती है। यही नहीं, जितने बच्चों के लिए स्कूल खोला जाना है, उनके लिए पर्याप्त बेड और अन्य सामान की भी आपूर्ति नहीं की गई है। इसके कारण करीब नौ शिक्षकों की नियुक्ति और 35 लड़कियों के अभिभावकों की सहमति के बावजूद नामांकन नहीं किया गया, क्योंकि प्रशासन इस मामले में कोई जोखिम नहीं उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें