Jharkhand Engineering Colleges Start Admission Process for 5496 Seats झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Engineering Colleges Start Admission Process for 5496 Seats

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

झारखंड के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 5496 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह दाख़िला जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर होगा। आवेदन 9 जून तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं। काउंसलिंग के माध्यम से सीटें...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

झारखंड के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 5496 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन कॉलेजों में दाख़िला जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर लिया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जेईई मेंस में सफल विद्यार्थी 9 जून तक झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बेहतर स्कोर वाले विद्यार्थियों को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाख़िला मिलेगा, जबकि अपेक्षाकृत कम स्कोर वाले विद्यार्थियों को निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। परिषद की ओर से सरकारी और निजी दोनों प्रकार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई-बीटेक कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर राज्य स्तरीय मेधा सूची तैयार होगी और उसी के अनुसार काउंसिलिंग की जाएगी।

परिषद की अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी नेजेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट से 9 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और बीसी-2 वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये तथा एससी-एसटी और महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क देना होगा। दिव्यांग विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर राज्य मेधा सूची 16 जून को जारी की जाएगी। आवेदन में संशोधन की सुविधा 10 से 12 जून तक दी जाएगी। आवेदक का झारखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य इस काउंसलिंग प्रक्रिया में केवल वही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जो मूल रूप से झारखंड के निवासी हों। इसके लिए विद्यार्थियों को स्थानीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। चूंकि इन कॉलेजों में झारखंड के विद्यार्थियों के लिए सीटें आरक्षित हैं, इसलिए परिषद की ओर से मेंस के स्कोर के आधार पर प्रवेश परीक्षा के बिना ही राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, जिसके आधार पर नामांकन होता है। काउंसिलिंग के माध्यम से होगा सीटों का आवंटन मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की काउंसिलिंग विभिन्न चरणों में होगी, जिसमें वे अपनी पसंद की इंजीनियरिंग स्ट्रीम का चयन कर सकेंगे। मेरिट के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई-बीटेक की सीटों का आवंटन किया जाएगा। इसके तहत बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर, चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज, आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर, बीआईटी सिंदरी धनबाद, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू, यूसेट हजारीबाग, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोडरमा, डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डालटेनगंज, केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट गोविंदपुर धनबाद, गुरुगोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस चास बोकारो सहित अन्य कॉलेजों में दाख़िला मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।