Jamshedpur Demand for Water Supply from Dimna Lake to Mango Residents डिमना में बने पानी टंकी, मानगो में फायर हाईड्रेंट का इंतजाम हो : सौरभ, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Demand for Water Supply from Dimna Lake to Mango Residents

डिमना में बने पानी टंकी, मानगो में फायर हाईड्रेंट का इंतजाम हो : सौरभ

जमशेदपुर के जन विकास मंच के प्रमुख सौरभ विष्णु ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने डिमना लेक से मानगो वासियों को पानी पहुंचाने की मांग की। उन्होंने वाटर फ़िल्टर प्लांट और पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
डिमना में बने पानी टंकी, मानगो में फायर हाईड्रेंट का इंतजाम हो : सौरभ

जमशेदपुर।जन विकास मंच के प्रमुख सौरभ विष्णु ने मानगो वासियों को डिमना लेक का पानी देने के मामले में दोबारा शुक्रवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि वे उनके निर्देशानुसार आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी से मिले और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने सेफ्टी प्वाइंट वाटर हाईड्रैंट पर अपनी सहमति जतायी और जांच का आदेश देने का आश्वासन दिया। हालांकि जलापूर्ति मामले में उन्होंने कहा कि डिमना से पाइप से आने वाला पानी फिल्टर नहीं होता है। इस पर सौरभ विष्णु ने सुझाव दिया कि उपायुक्त डिमना लेक के पास एक वाटर फ़िल्टर प्लांट लगाने का आदेश पारित करें, ताकि भविष्य में मानगो वासियों का पेयजल संकट दूर हो सके और नयी पाइपलाइन में जहां-जहां पर पाइप का ज्वाइंट होगा वहां कमर्शियल ग्रेड हैवी टी वाल्ब लगाया जाए।

जन विकास मंच के प्रमुख ने उपायुक्त को बताया कि डिमना मोड़ से लेकर गुरुद्वारा बस्ती तक कोई पानी टंकी नहीं है। इससे सुभाष कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, शंकोसाई, किस्तो नगर, उलीडीह, गुरुद्वारा बस्ती, मुंशी मोहल्ला सहित कई क्षेत्रों में पानी का अभाव है। उन्होंने इन क्षेत्रों में कम से कम तीन पानी टंकी निर्माण का सुझाव दिया। वे पूर्व में भी डिमना से आने वाले पाइप लाइन में टी वाल्व लगाने का सुझाव दे चुके हैं ताकि फायर हाईड्रेंट लगाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।