Jamshedpur Akshes Issues Fourth Tender for Road Construction Projects जमशेदपुर अक्षेस ने चौथी बार निकाला कदमा क्षेत्र के लिए 1 करोड से ज्यादा की दो योजनाओं का टेंडर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Akshes Issues Fourth Tender for Road Construction Projects

जमशेदपुर अक्षेस ने चौथी बार निकाला कदमा क्षेत्र के लिए 1 करोड से ज्यादा की दो योजनाओं का टेंडर

जमशेदपुर अक्षेस ने कदमा क्षेत्र में दो योजनाओं के लिए चौथी बार टेंडर जारी किया है। शास्त्रीनगर मेन रोड और भाटिया बस्ती में सड़क निर्माण किया जाएगा। पहले प्रोजेक्ट की लागत 66 लाख 82 हजार रुपए है और इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर अक्षेस ने चौथी बार निकाला कदमा क्षेत्र के लिए 1 करोड से ज्यादा की दो योजनाओं का टेंडर

जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस ने कदमा क्षेत्र की दो योजनाओं के लिए चौथी बार टेंडर जारी किया है। इसके तहत शास्त्रीनगर मेन रोड से ब्लॉक नंबर-3 निर्मल कॉलोनी के विभिन्न सड़कों एवं सूरज पान दुकान से मरीन ड्राइव तक सड़क और पेवर्स ब्लॉक पथ का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत 66 लाख 82 हजार रुपए से अधिक है। इस योजना को आठ माह में पूरा करना है। दूसरी ओर, भाटिया बस्ती दुर्गा बाड़ी के पीछे से सोष्टी पथ के अंत तक भाया महावीर लक्ष्य अपार्टमेंट होते हुए शिव पथ बीरा सिंह के घर तक कालीकृत सड़क का निर्माण किया जाना है। इसकी लागत 34 लाख 38 हजार रुपए से अधिक है।

इसे पूरा करने के लिए छह माह की मियाद तय की गई है। अक्षेस के उप नगर आयुक्त ने इसके लिए टेंडर जारी किया है। 26 मई तक इसके लिए निविदा प्रपत्र खरीदे जा सकेंगे जबकि 27 को टेंडर डालना है। बताया जाता है कि इन दोनों योजनाओं का काम करने के लिए कोई ठेकेदार इच्छुक नहीं है। इसकी वजह से बार-बार टेंडर निकालना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।