BJP Leader Accuses Jharkhand Government of Corruption in Maiya Samman Yojana मैया सम्मान योजना में घोटाला, सीबीआई करें जांच: भाजपा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBJP Leader Accuses Jharkhand Government of Corruption in Maiya Samman Yojana

मैया सम्मान योजना में घोटाला, सीबीआई करें जांच: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र सिंह ने झारखंड सरकार पर मैया सम्मान योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के अधिकारों को नजरअंदाज करते हुए बांग्लादेशी और रोहिंग्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
मैया सम्मान योजना में घोटाला, सीबीआई करें जांच: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जमशेदपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने मैया सम्मान योजना में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसे एक राष्ट्रविरोधी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने इस योजना के तहत आदिवासियों के अधिकारों को दरकिनार कर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लाभ पहुंचाया है। सिंह ने दावा किया कि पूर्वी सिंहभूम जिले की कई पंचायतों में मुस्लिम महिलाओं को लाभ मिला, जिनकी न तो स्थानीयता है और न ही उपस्थिति। इनके बैंक खाते बंगाल में पाए गए हैं। पोटका के कालकापुर पंचायत के मुखिया बाघराय सोरेन ने भी खुलासा किया कि उनके गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है, फिर भी 27 मुस्लिम महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है।

देवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि पूरे झारखंड में हजारों फर्जी लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई और एनआईए से जांच कराने की मांग की है और गृह मंत्री अमित शाह को शिकायत पत्र भेजने की बात भी कही है। सिंह ने इसे वोट बैंक की राजनीति करार देते हुए राज्य सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।