नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
इचाक, हजारीबाग में नशेड़ियों के खिलाफ ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर अभियान शुरू किया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने दो कारोबारियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। दोनों आरोपी रोहित कुमार और राजेंद्र कुमार...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 16 May 2025 01:18 AM

इचाक प्रतिनिधि हजारीबाग में नशेड़ियों की अब खैर नही है। पुलिस के साथ अब ग्रामीणों ने भी इनके खिलाफ अभियान का ऐलान कर दिया है।जिसका परिणाम है कि मंगलवार की शाम को ग्रामीणों ने दो कारोबारियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ब्राउन शुगर खरीदने और बेचने वालों में दो लोगो को करियातपुर पारटांड़ से पकड़ा गया । रोहित कुमार उम्र 22 वर्ष पिता दिनेश प्रसाद मोकतमा और राजेंद्र कुमार उम्र 23 वर्ष पिता दामोदर मेहता करियातपुर दोनों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया था। जिसके खिलाफ इचाक थाना कांड संख्या- 72/25 एनडीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।