Demand for Paved Road and Drainage Construction in Pelawal South Panchayat पेलावल दक्षिणी पंचायत की मुखिया ने डीडीसी से मिलकर सड़क निर्माण कराने की मांग की, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDemand for Paved Road and Drainage Construction in Pelawal South Panchayat

पेलावल दक्षिणी पंचायत की मुखिया ने डीडीसी से मिलकर सड़क निर्माण कराने की मांग की

कटकमसांडी की मुखिया नूरजहां ने डीडीसी हज़ारीबाग को आवेदन देकर पेलावल दक्षिणी पंचायत में राजन के घर से अल्हेरा स्कूल तक पक्की सड़क और नाली निर्माण की मांग की है। वर्तमान में यह रास्ता कच्चा और खराब है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 13 May 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
पेलावल दक्षिणी पंचायत की मुखिया ने डीडीसी से मिलकर सड़क निर्माण कराने की मांग की

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पेलावल दक्षिणी पंचायत की मुखिया नूरजहां ने मंगलवार को डीडीसी हज़ारीबाग से मिलकर आवेदन पत्र सौंपा है। सौंपे गए आवेदन पत्र में उन्होंने पेलावल दक्षिणी पंचायत के राजन के घर से पेलावल अल्हेरा स्कूल तक पक्की सड़क और नाली निर्माण की मांग की है। यह रास्ता फिलहाल पूरी तरह कच्चा और खराब है। बरसात के मौसम में इस सड़क की हालत और भी खराब हो जाता है। ग्रामीणों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। जबकि इस इलाके में अधिकतर अल्पसंख्यक और वंचित वर्ग के लोग रहते हैं। मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों की दयनीय स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।

ग्रामीणों ने भी इस मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।