केंद्रीय विद्यालय के संतोष को रसायन में 100 में 100 अंक
हजारीबाग केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं में 100% सफलता प्राप्त की है। कक्षा 10 के टॉपर्स में श्रेयसी मिश्रा ने 94.4 अंक, जबकि कक्षा 12 (विज्ञान) में खुशबू सिंह ने 90.4 अंक...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग के विद्यार्थियों ने 10वीं एवं 12वीं के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया l कक्षा दसवीं एवं 12वीं कला एवं विज्ञान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । कक्षा दसवीं के टॉपर्स की सूची: श्रेयसी मिश्रा 94.4,2. निखिल कुमार 93.0, अविनाश कुमार राणा. 92.8, देवलीना पाल. 92.2, आराध्या सिंह. 91.2, हर्षित कुमार सिंह 91.2, मोहम्मद हमजा अजीम 90.8, मुस्कान कुमारी 90.6 अंक लाया। कक्षा 12वीं (कला) के टॉपर्स की सूची: प्राची श्रिया 91.4, सन्नी कुमार 89.0, अनुज कुमार 86.4 अंक लाए। कक्षा 12वीं में(विज्ञान) टॉपरों में खुशबू सिंह 90.4, अंकिता 90.2 संतोष कुमार मेहता. 90.0 शामिल हैं।
वहीं संतोष कुमार मेहता ने रसायन शास्त्र में 100 में से 100 अंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । विद्यार्थियों की इस अपार सफलता पर सीमा सुरक्षा बल मेरु कैंप के महानिरीक्षक -सह- अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय की प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। प्राचार्य अंकिता शर्मा ने भी खुशी जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय के लिए नई कीर्तिमान स्थापित किया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।