रोजगार सहित चार सूत्री मांग को लेकर झामुमो ने हर्ल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि सिन्दरी के विस्थापितों व स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर

सिंदरी। सिन्दरी के विस्थापितों व स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हर्ल प्रोजेक्ट के प्लांट हेड गौतम मांजी को मांग पत्र सौंपा। जिसमें हर्ल में 90 फिसदी रोजगार विस्थापितों और स्थानीय ग्रामीणों को देने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए रोजगार में 50 फिसदी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने सभी श्रमिकों को उनके पदनाम के अनुसार न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने तथा सीएसआर फंड का उपयोग कंपनी के 7 किलोमीटर के दायरे में विकास के लिए किया जाए और निगरानी के लिए स्थानीय समिति का गठन किया जाए। झामुमो नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि हर्ल प्रोजेक्ट के सफलता पूर्वक चालू होने के वाबजूद स्थानीय लोगों को समुचित रोजगार नहीं दिया गया।
उन्हें उनका हक और अधिकार दिया जाए। समिति ने तीन दिनों के भीतर इस संबंध में बातचीत करने का अनुरोध किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो झामुमो आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। मौके पर शिवलाल मुर्मू,जगदीश हांसदा , अशोक महतो, रोहित मंडल, नाजू सिंह, अजय सोरेन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।