जेल के बंदियों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष शिविर
कटिहार में जेल में बंदियों के हूनर को बढ़ाने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। जेल प्रशासन ने 30 से अधिक बंदियों का चयन किया है। यह योजना बंदियों को आर्थिक और मानसिक स्थिति में सुधार लाने...

कटिहार, एक संवाददाता। जेल में बंद बंदियों के पास मौजूद हूनर को बढ़ाया जायेगा। जल्द ही इसके लिए जेल में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा। जेल प्रबंधन की ओर से चयनित संस्थाओं के जानकार जेल के अंदर बंदियों को प्रशिक्षण देंगे। जेल प्रबंधन की ओर से विशेष रणनीति तय बनाई जा रही है। जेल अधीक्षक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि बंदियों के स्किल को बढ़ाने के लिए उनके पास मौजूद जानकारी के आधार पर उन्हें चयनित किया गया। अब तक जेल के अंदर रह रहे 30 से अधिक बंदियों को चयन किया गया है। सरकार के इस योजना से जेल से बाहर निकलने पर बंदियों को अपनी परिवार के आर्थिक स्थित को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
साथ ही उनकी मानसिक स्थित सुदृढ़ हो पायेगी। जेल अधीक्षक ने बताया कि जून माह में स्किल बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। जेल प्रशासन की योजना है कि संबंधित बंदियों के स्किल को बेहतर किया जाय। जेल अधीक्षक ने बताया कि समय-समय पर बंदियों की इच्छा पर उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास किया जाता है। एनओआईएस से बंदियों को मैट्रिक और इंटर की डिग्री भी मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।