मोनेट वाशरी के क्लीनिंग मजदूरों को मिलेगा एचपीसी का लाभ
चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मोनेट कोल वाशरी में जमसं कुंती गुट के बैनर तले अनिश्चिकालीन चक्का 10 वें दिन प्रबंधक से सकारात्मक वार्ता क

चासनाला। पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मोनेट कोल वाशरी में जमसं कुंती गुट के बैनर तले अनिश्चिकालीन चक्का 10 वें दिन प्रबंधक से सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया। प्रबंधन ने एचपीसी देने पर लिखित सहमति जताई तथा 15 दिनों के अंदर एचपीसी को लेकर सारी कागजी प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया है। जमसं कुंती गुट के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि प्रबंधन ने क्लिनिंग मज़दूरों को एचपीसी भुगतान करने को लेकर लिखित आश्वासन दिया है। कहा कि प्रबंधन ने एक साजिश के तहत 8 माह पूर्व में हुई वार्ता को लागू नही किया था। जिससे आहत होकर मज़दूर अनिश्चिकालीन चक्का जाम किए थे।
मौके पर पाथरडीह पीओ भूदेव कुमार, पीएम संजय कुमार, मिवान महाप्रबंधक कामेश्वर सिंह,यूनियन की ओर से केंद्रीय सचिव संजीत सिंह, जोनल सचिव उमेश यादव, राजू सिंह, अर्जुन महतो, राजकुमार, योगेंद्र यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।