Women College Delegation Meets University Vice-Chancellor for Academic Progress महिला कॉलेज गोड्डा के प्राध्यापकों ने कुलपति से की मुलाकात, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsWomen College Delegation Meets University Vice-Chancellor for Academic Progress

महिला कॉलेज गोड्डा के प्राध्यापकों ने कुलपति से की मुलाकात

गुरुवार को महिला महाविद्यालय गोड्डा के शिक्षकों ने कुलपति से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति और विषयों की संबद्धता पर चर्चा की। उन्होंने संथाली, भूगोल और वाणिज्य विषयों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 16 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
महिला कॉलेज गोड्डा के प्राध्यापकों ने कुलपति से की मुलाकात

गोड्डा। गुरुवार को महिला महाविद्यालय गोड्डा के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी प्राचार्य डॉ सुमन लता के नेतृत्व में सिद्धू कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के कुलपति से मिला। इस औपचारिक भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति का अभिनंदन किया और महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति तथा विस्तार को लेकर सकारात्मक विमर्श किया। मुख्य रूप से महाविद्यालय में संथाली, भूगोल और वाणिज्य विषयों की संबद्धता को लेकर चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने इन विषयों की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए विषयों के कई विकल्प एवं विषयों की मांग को देखते हुए इन संकायों की शुरुआत बेहद आवश्यक है। कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और विषयों के संदर्भ में जल्द सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रो. ब्रजेश मिश्रा, प्रो. साबरा तबस्सुम, डॉ. बिपिन बिहारी, और डॉ. सुधीर कुमार भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।