Husband Arrested for Murdering Wife in Bengabad - Brutal Domestic Violence Incident पत्नी की गला घोंट कर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsHusband Arrested for Murdering Wife in Bengabad - Brutal Domestic Violence Incident

पत्नी की गला घोंट कर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

बेंगाबाद के बडियाबाद गांव में 37 वर्षीय जमीला बीबी की पति जु्म्मन मियां ने गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया। मृतिका के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 15 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी की गला घोंट कर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

बेंगाबाद, प्रतिनिधि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड़ पंचायत के बडियाबाद गांव के टोला चरकापत्थर गांव में बुधवार को 37 वर्षीया पत्नी की गला घोंट कर हत्या करने वाले पति जु्म्मन मियां को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरूवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 69/2025 से जुड़ा हुआ है। मृतिका जमीला बीबी के पिता बृहस्पत मियां द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले मे मृतिका के पति सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। इसमे मृतिका के पति जुम्मन मियां,सोबराती मियां व उनकी पत्नी कलवा बीबी, सद्दीक मियां व उनकी पत्नी मदीना खातुन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

आवेदन मे उल्लेख किया है कि नवडीहा ओपी के महदाडीह गांव निवासी बृहस्पत मियां की पुत्री जमीला बीबी की चरकापत्थर गांव के जुम्मन मियां के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल मे ठीक से रह रही थी । फिर ससुराल वाले उसे प्रताडित करने लगे। इस मामले को लेकर गांव मे पंचायत भी हुई थी। फिर भी लोग उसे प्रताडित करते रहे। इस बीच घटना की दोपहर जमीला को बहला फूसलाकर उसके पति जुम्मन ने उसरी नदी घाट पर ले गया और पूर्व से वहां मौजूद लोगों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतिका के पुत्र असरफ मां की खोज बीन करते हुए नदी घाट पहुंचा। घाट पर महिला का शव प़डा हुआ था।और उक्त पांच लोग घटना स्थल से फरार था। बेरहमी से पिटाई के बाद पत्नी की घोंट दी गला...बतलादें कि स्नान करने गई महिला को पति ने पहले जमकर उसके साथ मार पीट किया। फिर गला घोंट कर पत्नी की हत्या कर दिया। घटनास्थल पर पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह एसआई विजय मंडल सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर आरोपी पती जुमन मियां उर्फ गुंडर को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे ले लिया था। बताया जाता है कि जुमन मियां अपनी 37 वर्षीया पत्नी जमीला बीबी के साथा बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे उसरी नदी घाट पर नहाने गया था। नदी घाट पर पति पत्नी के बीच आपसी बात चीत के क्रम मे झगड़ा हो गया। पति उसके साथ बेरहमी से मार पीट कर गला घोंट दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। हत्या की घटना को अंजाम देकर पत्नी को छोड़कर पति घर पहुंचा और परिवार के अन्य लोगों को नदी घाट पर बेहोश होने की सूचना दिया। यह बात सुन कर लोग नदी घाट पर पहुंचो। वहां महिला मृत पड़ी थी। फिर पुलिस को इस घटाना की सूचना दिया गया। इस बीच मृतिका के मायके से लोग पहुंच गए। वहां महौल बिगड़ने के पहले थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए । इस बीच आरोपी पति पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर सुबह को अंत परीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।