वाहन पलटने से चालक और खलासी की मौत
डुमरी में एक डोर स्टेप डिलीवरी वाहन मंगलवार रात पलट गया, जिससे चालक और खलासी की मौके पर मौत हो गई। वाहन की संख्या जेएच 02 जेड 6662 थी, जो अनाज लेकर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक विपरीत...

डुमरी। डुमरी-गिरिडीह पथ पर डुमरी थानाक्षेत्र के कसमाकुरहा के समीप मंगलवार देर रात डोर स्टेप डिलीवरी का खाली वाहन पलटने से चालक और खलासी की मौके पर मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन सहित दोनों शवों को कब्जे में कर थाना ले गई। बुधवार को पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेएच 02 जेड 6662 नंबर की 407 वैन उत्तराखंड क्षेत्र के जीतकुंडी में पीडीएस का अनाज पहुंचाकर डुमरी लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान कसमाकुरहा के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक वाहन द्वारा चकमा दिये जाने से डोर स्टेप डिलीवरी की वाहन अनियंत्रित होते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी।
दुर्घटना में वाहन चालक मधगोपाली पंचायत के खैरागढ़ा निवासी जयलाल महतो 40 और खलासी डुमरी के जामतारा निवासी असगर अंसारी 45 की मौत हो गयी। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद उधर से पार हो रहे लोगों ने दोनों को वाहन से बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।