Sadhu Murdered at Hanuman Temple Dispute Over Land Leads to Fatal Assault हुनमान मंदिर में रहने को लेकर साधु की हत्या, रिपोर्ट दर्ज , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsSadhu Murdered at Hanuman Temple Dispute Over Land Leads to Fatal Assault

हुनमान मंदिर में रहने को लेकर साधु की हत्या, रिपोर्ट दर्ज

Mathura News - आरोपी ने मृतक के सिर में ईंट मारकर की हत्याहुनमान मंदिर में रहने को लेकर साधु की हत्या, रिपोर्ट दर्ज हुनमान मंदिर में रहने को लेकर साधु की हत्या, रिपो

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 14 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
हुनमान मंदिर में रहने को लेकर साधु की हत्या, रिपोर्ट दर्ज

बरसाना कमई रोड स्थित खेत में बने हठीले हनुमान मंदिर पर रहने को लेकर साधु की बीती रात सिर पर भारी वस्तु प्रहार कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। इस दौरान खेत स्वामी ने मृतक साधु के साथी फौजी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस साधु का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने देर शाम आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया। बरसाना से कमई जाने वाले रोड पर स्थित 108 कुटिया के पास राजू उर्फ राधा रमण दास के खेत पर बने हठीले हनुमान मंदिर की सेवा पूजा बिहार के रहने वाले साधु रामदास उर्फ बिहारी (60) पिछले करीब 20 वर्ष से कर रहे थे।

वह यहीं पर कुटिया में रह रहे थे। आरोप है कि सोमवार को साधु के साथ रहने वाले गांव एतवारपुर, जट्टारी निवासी प्रताप सिंह फौजी आया था। वह साधु रामदास से कहने लगा कि अब वह इस मंदिर पर ही रहेगा, तुम हटो। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी। खेत स्वामी ने दोनों के मध्य हुए विवाद को समझा बुझा कर शांत करा दिया। आरोप है कि सुबह खेत स्वामी व उसके परिजन खेत पर पहुंचे तो वहां साधु रामदास का शव लहूलुहान हालात में मंदिर के पास खेत में पड़ा मिला। उसके सिर पर भारी वस्तु, ईंट प्रहार कर हत्या की गयी थी। साधु की हत्या की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राज कमल सिंह बालियान उच्चाधिकारियों को सूचना दे घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, सीओ गोवर्धन आलोक कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी खेत स्वामी से ली। पुलिस ने साधु का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या साधु की हत्या ईट मारकर की गई प्रतीत हो रही है। खेत स्वामी राधा रमण दास की तहरीर पर प्रताप सिंह फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। देर शाम पुलिस ने आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।