Top Performers in Captainganj Someshwar Singh Achieves 96 in PG Senior Secondary School इंटर में सोमेश्वर तथा हाईस्कूल में राखी ने बिखेरा जलवा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTop Performers in Captainganj Someshwar Singh Achieves 96 in PG Senior Secondary School

इंटर में सोमेश्वर तथा हाईस्कूल में राखी ने बिखेरा जलवा

Kushinagar News - कप्तानगंज के पीजी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र सोमेश्वर सिंह ने 96% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। अन्य छात्रों में हेमा गुप्ता ने 94.2%, साहिल अंसारी 94%, और उच्च विद्यालय में राखी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 14 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
इंटर में सोमेश्वर तथा हाईस्कूल में राखी ने बिखेरा जलवा

कप्तानगंज। पीजी सीनियर सेकेंड्री स्कूल कप्तानगंज के छात्र सोमेश्वर सिंह ने 96% अंक प्राप्त कर कप्तानगंज क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट परीक्षा फल में इसी विद्यालय की हेमा गुप्ता ने 94.2%, साहिल अंसारी 94%, अभिनंदन यादव 93%, गौरव मल्ल 93%, अनुराधा 92%, सृष्टि सिंह 91.02 प्रतिशत, अंशिका शर्मा को 91%, अंजली वर्मा को 89.4%, वैदेही को 90%, चंचल सिंह 89%, आयुष मद्धेशिया को 88%, प्रीति सिंह को 87%, इजहार अहमद को 88% व आराध्य प्रियदर्शी ने 84.4% अंक प्राप्त किया है। हाईस्कूल में राखी ने 97.4%, प्रशांत गुप्ता 96.2%, आदर्श कुमार सिंह 96%, अंकित मिश्रा 96%, संस्कार जायसवाल 95.6%, खुशी गोविंद राव 95%, अर्पिता सिंह 95%, संजना सिंह 94%, अरुण कुशवाहा 94%, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी 93.3%, सत्य पटेल 93%, गीतांजलि पांडेय 93%, आस्था शाही 92%, अमित सिंह 92.2% व अदिति सिंह 92% अंक प्राप्त किया है।

कप्तानगंज के द क्रिसेंट स्कूल मे सीबीएसई इन्टरमीडिएट में अंकित सिंह ने 91.8, यासमीन अली 91,अभिषेक निषाद 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं हाईस्कूल में उज्जवल रौनियार 97, हरिओम शर्मा 95, शिप्रा पटेल 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद हसीब, प्रबंधक मोहम्मद सबीब, शिफा फातिमा व खुर्शीद आलम आदि ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।