किशोरी से मारपीट में चार के खिलाफ केस दर्ज
Gorakhpur News - भटहट के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब किशोरी ने शादी की मांग की, तो युवक ने गाली गलौज करते हुए इनकार कर दिया और पीड़िता के साथ मारपीट...

भटहट। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने जब शादी करने को कहा तो आरोपित गाली गलौज करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता के साथ मारपीट की। थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को सुग्रीव उपाध्याय बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता की मां का आरोप है कि 28 अप्रैल को उसकी पुत्री शादी करने के लिए कही तो आरोपित गाली गलौज करने के साथ ही इनकार कर दिया।
इसकी शिकायत लेकर पीड़िता गई तो युवक के परिवार के तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।