महिला से मातृ सुरक्षा योजना के नाम पर 29200 की ठगी
गुमला सदर थाना क्षेत्र की महिला सुनीता देवी को साइबर अपराधियों ने महिला मातृ सुरक्षा योजना के नाम पर 29,200 रुपये की ठगी का शिकार बनाया। महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। अपराधियों ने उसे...

गुमला। गुमला सदर थाना क्षेत्र के धनगांव निवासी महिला सुनीता देवी के साथ साइबर अपराधियों ने महिला मातृ सुरक्षा योजना के नाम पर 29,200 रुपये की ठगी कर दी। महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक नये नंबर से कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को आंगनबाड़ी कर्मी बताया और महिला मातृ सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए कुछ प्रक्रियाएं करने को कहा। महिला ने अपराधियों द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन किया,और कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर 29,200 रुपये कटने का मैसेज आया। ठगी का एहसास होने पर महिला ने पुलिस से शिकायत की। संघर्ष समिति की बैठक तीन मई को
कामडारा। आदिवासी मूलवासी किसान मजदूर बचाव संघर्ष समिति की बैठक तीन मई को प्रखंड के बाकुटोली बाजार टांड़ में दिन 11 बजे आयोजित की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुये प्रदेश संयोजक अजीत गुड़िया ने प्रखंड के प्रभावित गांव के रैयतों से बैठक में भाग लेने की अपील किया है।
डुमरी में लाभुकों का सत्यापन कार्य शुरू
डुमरी। डुमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन का कार्य सभी पंचायत सचिवालय भवन में किया जा रहा है। सत्यापन के लिए लाभुकों का आधार कार्ड,राशन कार्ड और आधार लिंक बैंक पासबुक का फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। इस आशय की जानकारी बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने दी
घाघरा में करंट लगने से युवा किसान जख्मी
घाघरा। घाघरा थाना के बंसरी में करंट के चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक सामलाल केवट गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस वक्त घटी जब सामलाल अपने खेत में सिचाई के काम में लगा था और वह बिजली तार के चपेट में आ गया। परिजनों ने घायल सामलाल को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया।
बसिया में जोहार कलेक्शन सेंटर का उदघाटन आज
बसिया। बसिया प्रखंड में कार्यरत जोहार परियोजना अंतर्गत निर्मित बसिया पालकोट फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का जोहार संग्रह केंद्र कलेक्शन सेंटर कुम्हारी में 29 अप्रैल को दिन के 10 बजे शुभारंभ किया जायेगा। इस कलेक्शन सेंटर में मुख्य रूप से धान,मडुआ,इमली जैसे उत्पादनों का किसानों से संग्रह कर उचित मूल्य पर बाजारीकरण करना है। इस आशय की जानकारी बसिया पालकोट फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के नीरज कुमार द्वारा दिया गया
बसिया रेफरल अस्पताल में रक्तदान शिविर आज
बसिया। रेफरल अस्पताल बसिया में 29 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। बीडीओ सुप्रिया भगत ने इस रक्तदान शिविर में लोगो से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।