संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर के छात्रों ने लिया 'समर कैंप' का आनंद
घाटशिला स्थित संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में 13 से 15 मई तक तीन दिवसीय 'समर कैंप' की शुरुआत हुई। 263 बच्चों ने भाग लिया। कैंप का उद्देश्य छात्रों का शारीरिक और बौद्धिक विकास करना है। मुख्य अतिथि...
घाटशिला।घाटशिला स्थित संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में मंगलवार से तीन दिवसीय ' समर कैंप ' की शुरुआत हुई। 13 मई से 15 मई तक चलने वाले इस समर कैंप में विद्यालय के कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के 263 बच्चों ने भाग लिया । संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर हमेशा से ही छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके उत्तम बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए प्रयत्नशील रहता है। और यह तीन दिवसीय कैंप विद्यालय द्वारा बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए एक प्रयास है, जिसकी तैयारी विद्यालय द्वारा एक माह पूर्व से की जा रही थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मानंद हॉस्पिटल, जमशेदपुर से डॉक्टर देवदूत सोरेन उपस्थित थे।विद्यालय
प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने मुख्य अतिथि, इस समर कैंप में आये सभी बच्चों व शिक्षकों का स्वागत करते हुए छात्रों का उत्साह वर्धन किया।मुख्य अतिथि देवदूत सोरेन ,विद्यालय सह सचिव श्री एस के देवड़ा, प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्रबंधक प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सुभाष पोद्दार व निर्मल झुनझुनवाला द्वारा संयुक्त रूप से 'समर कैंप ' का ध्वज फहराया गया। मुख्य अतिथि डॉ सोरेन ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस समर कैंप की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन से बच्चे प्रकृति से जुड़ने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का विकास कर पाएंगे। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा समर कैंप के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की गई । कैंप की शुरुआत जॉगिंग व वार्म अप के साथ हुई जिससे छात्रों ने खुद को तरोताज़ा किया।इसके बाद छात्रों ने अपनी- अपनी रूचि अनुसार वॉलीबॉल, खो- खो, कबड्डी , गीत- नृत्य- तबला - वादन , आर्ट - क्राफ्ट जैसी मनोरंजक व शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालय सह सचिव एस के देवड़ा व विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि जी को सम्मानित किया गया। शारीरिक विभाग के शिक्षक इन्द्र कुमार रॉय, मौसमी बनर्जी, सायंतान रॉय तथा विश्वजीत सीट एक दिन पहले से ही देर रात तक कैंप की तैयारियों में जुटे रहे। शारीरिक शिक्षकों के अतिरिक्त अनूप कुमार पटनायक, सास्वती राय पटनायक, नीलिमा सरकार, अर्पो भट्टाचार्य, विद्युत वरण चंद्र,सोमनाथ दे, नेहा मजूमदार, एस एन मुख़र्जी, विश्वनाथ दत्ता, चंदन घोष व समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस दौरान फर्स्ट - ऐड तथा बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए चने और जलपान की भी व्यवस्था की गई । तीन दिवसीय समर कैंप के प्रथम दिन की शुरुआत बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।