टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन में निकली चिंगारी, डर से कई यात्री कूदे
घाटशिला में टाटानगर से खड़गपुर जा रही मेमू ट्रेन में शनिवार को तकनीकी खराबी आ गई। ब्रेक फेल होने से ट्रेन तेज रफ्तार में आगे बढ़ी और चिंगारी निकलने लगी। यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने समझदारी...

घाटशिला। संवाददाता टाटानगर से खड़गपुर की ओर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 68006 में शनिवार की सुबह अचानक तकनीकी खराबी आ गई और चिंगारी निकलने लगी। इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। यह घटना करीब 10.40 बजे घाटशिला स्टेशन के पास उस वक्त हुई, जब ट्रेन के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया।
ट्रेन निर्धारित स्टेशन पर नहीं रुक सकी और तेज रफ्तार में आगे बढ़ती रही। ट्रेन के चक्कों में तेज घर्षण के कारण चिंगारी और धुआं निकलने लगा। जैसे ही यात्रियों ने धुआं उठते देखा, वे घबरा गए। कई यात्री यह सोचकर डर गए कि ट्रेन में आग लग गई है। इसी डर से कुछ लोग चलती ट्रेन से कूदने लगे। डिब्बों में चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, ट्रेन के चालक और सहायक कर्मचारियों ने पूरी सतर्कता और समझदारी के साथ स्थिति को संभाला। उन्होंने लगातार प्रयास कर किसी तरह ट्रेन को घाटशिला स्टेशन के अंतिम छोर पर रोकने में सफलता हासिल की। जैसे ही ट्रेन रुकी, यात्रियों ने राहत की सांस ली।
एक घंटे तक घाटशिला में रुकी रही ट्रेन
ट्रेन रुकते ही रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने चक्कों की जांच की। जांच में पता चला कि ब्रेक फेल होने से धुआं और चिंगारी निकली। समस्या को मौके पर ही ठीक कर लिया गया। इस दौरान रेलवे की ओर से यात्रियों को लगातार माइक के जरिए समझाया गया कि घबराने की कोई बात नहीं है। आग नहीं लगी है, सिर्फ ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं उठा है और ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया है। ट्रेन करीब एक घटे तक रुकी रही। तकनीकी टीम द्वारा खराबी ठीक करने के बाद ट्रेन को 11.35 बजे खड़गपुर की ओर रवाना कर दिया गया। वहीं, इस दौरान दो एक्सप्रेस ट्रेनों को भी पास कराया गया, जिस कारण खड़गपुर लोकल देर से खुली।
मेमू ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग एक मामूली तकनीकी खराबी है, जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया। इस तरह की घटना होती रहती है, जिसके लिए लोको पायलट और गार्ड को ट्रेनिंग दी जाती है। ब्रेक फेल होने जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
निशांत कुमार, सीनियर डीसीएम, खडगपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।