कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा सम्पन्न
गालूडीह में पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एकदिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन वार्डन श्रीमती अंजनी कुमारी और कराटे कोच सेंसेई मायनों टुडू ने किया।...
गालूडीह । पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घाटशिला में एकदिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया इस समारोह को वार्डन श्रीमती अंजनी कुमारी और कराटे कोच सेंसेई मायनों टुडू द्वारा आयोजित किया गया था। ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन के प्रेसिडेंट एवं मुख्य परीक्षक क्योशी एल नागेश्वर राव के नेतृत्व में सेंसेई प्रियव्रत दत्ता ने बेल्ट ग्रेडिंग को संपन्न किया इस बेल्ट ग्रेडिंग में उत्तीर्ण हुए सभी कराटेकर को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में सेंसेई खुशबू सिंह सेंसेई मोनिका नाथ सेंसेई रिया मनकी, मीना नायक उपस्थित हुए ।
स्कूल के शिक्षकगण सुश्मिता कुमारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।