चाकुलिया: भूमि विवाद समाधान में 13 फरियादी पहुंचे
चाकुलिया थाना में भूमि विवाद समाधान दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 13 फरियादी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। अंचल अधिकारी नवीन पुरती ने विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा...

चाकुलिया। चाकुलिया थाना में बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस के मौके पर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अंचल अधिकारी नवीन पुरती, अंचल निरीक्षक पृथ्वी मुर्मू, प्रधान लिपिक कृष्ण सिंह मुंडा, राजस्व उप निरीक्षक पीहू दे, अमीन धर्मेंद्र महतो आदि उपस्थित थे। शिविर में भूमि विवाद समाधान के लिए 13 फरियादी पहुंचे। इनमें चाकुलिया नामोपारा की सुप्रिया दास, कानीमहुली के अतुल प्रसाद हेंब्रम, खाड़बंदा की दासी सबर, सनका साबर, नीनी सबर, चंदना सबर, लोधाशोली के तपन गोप, दुबराजपुर के लखीराम मांडी, हलधर नायक, माचकांदना के छोटे सोरेन, चाकुलिया के सुभांतो दास, अमलागोड़ा के शिवनाथ बारिक एवं चाकुलिया के गंगा नारायण मल्लिक शामिल थे। सीओ ने आवेदन प्राप्त करने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया। सीओ ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार को थाना परिसर में भूमि समाधान दिवस मनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।